Hindi, asked by rishav2448, 3 months ago

'पशु भी प्यार का भूखा होता है।' पाठ 'दो बैलों की कथा' के आधार पर कथन स्पष्ट करें।​

Answers

Answered by harshita191225
4

Answer:

दो बैलों की कथा में सबसे भोले भाले जानवर दो बैल हीरा और मोती की कहानी है। यह दोनों प्यार के भूखे हैं। अपने मालिक से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं।

इन दोनों के अटूट श्रद्धा ने पाठकों के मन को भी भावुक कर रख दिया। यह दोनों जब अपने मालिक से बिछड़ जाते हैं। एक नए स्थान पर जाते हैं । वहां इनके साथ बहुत अत्याचार होता है।

उसके बाद वह वहां से भागने का निर्णय लेते हैं। इसमें उन दोनों की मदद नए घर की एक छोटी बच्ची मदद करती है। जो दोनों को चोरी चुपके खाना देती थी। वह एक रात इनकी खुटी खोल देती है और दोनों को भगाने में मदद करती है।

इस तरह दोनों वापस अपने घर आते हैं।

उनके इस प्रेमाभाव से ऐसा प्रतीत होता है कि जानवर बने ही है प्रेम के लिए । आदर सत्कार के लिए।

Similar questions