Geography, asked by suryanshrao78191, 1 year ago

पश्चिमी घाट के प्रमुख दरों के नाम बताइये।

Answers

Answered by yuvraj309644
16

Explanation:

भारत के पश्चिमी तट पर स्थित पर्वत श्रृंखला को पश्चिमी घाट या सह्याद्रि कहते हैं। दक्‍कनी पठार के पश्चिमी किनारे के साथ-साथ यह पर्वतीय श्रृंखला उत्‍तर से दक्षिण की तरफ 1600 किलोमीटर लम्‍बी है। विश्‍व में जैविकीय विवधता के लिए यह बहुत महत्‍वपूर्ण है और इस दृष्टि से विश्‍व में इसका 8वां स्थान है। यह गुजरात और महाराष्ट्र की सीमा से शुरू होती है और महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, तमिलनाडु तथा केरल से होते हुए कन्याकुमारी में समाप्‍त हो जाती है। वर्ष 2012 में यूनेस्को ने पश्चिमी घाट क्षेत्र के 39 स्‍थानों को विश्व धरोहर स्‍थल घोषित किया है।"[1][2]

Answered by ankit7425974185
6

Answer:

पशिचम घाट के बाद एक बार एक ही नहीं करते थे कि हम सभी पाठकों को लेकर बहुत से ही नहीं है कि आप अपने जीवन में एक बार फिर से ही नहीं कर सकते हैं तो आप अपने जीवन में एक बार फिर से ही नहीं है कि आप अपने लिए एक बार फिर से ही नहीं है

Similar questions