Sociology, asked by mishtybabu5159, 11 months ago

पश्चिमीकरण का साधारणत: मतलब होता है पश्चिमी पोशाकों व जीवन शैली का अनुकरण। क्या पश्चिमीकरण के दूसरे पक्ष भी हैं? क्या पश्चिमीकरण का मतलब आधुनिकीकरण है? चर्चा करें।

Answers

Answered by dcharan1150
2

पश्चिमीकरण का क्या मतलब हैं ?

Explanation:

उत्तर- हम सीध-सीधे पश्चिमीकरण को आधुनिकीकरण नहीं जोड़ सकते हैं| परंतु हाँ! पश्चिमीकरण का एक बहुत बड़ा पहलू आधुनिकीकरण हैं| इसलिए पश्चिमीकरण और आधुनिकीकरण दो अलग-अलग चीज़ हैं|

पश्चिमीकरण का मतलब यह नहीं है की, हम सिर्फ पश्चिमी पोशाकें और जीवनशैली जिएँ| आप विचारों से भी सिर्फ पश्चिमीकरण का अनुभव कर सकते हैं जिसके लिए कोई बेढंगी पोशाक या जीवन शैली को अपनाने की आवश्यकता नहीं हैं और रहीं बात आधुनिकीरण का तो यह मूल रूप से सार्बोभौमिक प्रतिबद्धता और विश्वजनीन के ऊपर ज्यादा रुझान रखता हैं|

Similar questions