Math, asked by uikeysantkumar16, 4 months ago

पश्चिमी और मध्य भारत में सूखा अधिक पड़ने का क्या कारण है?​

Answers

Answered by deepakjayswaldeepak4
0

Step-by-step explanation:

पश्चिमी और मध्य भारत में सूखा अधिक पड़ने का क्या कारण है पश्चिमी और मध्य भारत में सूखा अधिक पड़ने का क्या कारण है

Answered by shishir303
1

पश्चिमी और मध्य भारत में सूखा पड़ने के मुख्य कारण यह है क्योंकि यहां की भूमि अधिकतर पथरीली और मरुस्थलीय है, जिसके कारण यहाँ के भूतल पर जल का  अधिक संचय नही पाता और जल की कमी रहती है।

यहाँ पर कम वर्षा होने के कारण तथा अत्यधिक वाष्पीकरण के कारण जलाशयों में पर्याप्त पानी नहीं भर पाता। इसके अलावा इन क्षेत्रों में मरुस्थलीय और मध्यवर्ती पठार अधिक संख्या में हैं, इसलिए ऐसे क्षेत्रों में जब वर्षा कम होती है तो सूखा उत्पन्न होने के संभावना अधिक हो जाती है।

Similar questions