Social Sciences, asked by Kirti3595, 11 months ago

पश्चिमी तटीय मैदान का सबसे दक्षिणी तट हैं
(क) काठियावाड़ तट
(ख) मालाचार तट
(ग) कन्नड़ तट
(घ) कोंकण तट

Answers

Answered by shishir303
1

इस प्रश्न का सही उत्तर होगा विकल्प...

(ख) मालाबार तट

‘मालाबार तट’ भारत के पश्चिमी तट पर स्थित सबसे दक्षिणी तट है। इसकी सीमा गोवा से लेकर दक्षिण में कन्याकुमारी तक विस्तारित है।भौगोलिक संरचना की दृष्टि से मालाबार तट अधिकतर केरल में पड़ता है। इसका कुछ हिस्सा कर्नाटक का तटीय क्षेत्र भी है। यह तक रेतीले टीलों की पट्टी से बना है। मालाबार तट के समानांतर कई समुद्र ताल जिन्हें लैगून कहते हैं जो नेहरों के द्वारा एक दूसरे से जुड़ कर एक वृहद नेटवर्क बनाते हैं। मालाबार का क्षेत्र समतोल समतल जलोढ़ भूमि का है।

Answered by dk6060805
1

उत्तर विकल्प बी है

Explanation:

  • मालाबार केरल राज्य में अवस्थित पश्चिमी घाट और अरब सागर के बीच भारतीय प्रायद्वीप के पश्चिम तट के समानांतर एक संकीर्ण तटवर्ती क्षेत्र है।  
  • जब स्‍वतंत्र भारत में छोटी रियासतों का विलय हुआ तब त्रावनकोर तथा कोचीन रियासतों को मिलाकर १ जुलाई, १९४९ को त्रावनकोर-कोचीन राज्य बना दिया गया, किंतु मालाबार मद्रास प्रांत के अधीन रहा।  

  • केरल के अधिकांश द्वीप जो त्रावणकोर-मालाबार राज्य में आते थे, अब एर्नाकुलम जिले में आते हैं।

  • मालाबार क्षेत्र के अंतर्गत पर्वतों का अत्यधिक आर्द्र क्षेत्र आता है। वनीय वनस्पति में प्रचुर होने के साथ-साथ इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण वाणिज्यिक फसलों, जैसे नारियल, सुपारी, काली मिर्च, कॉफी और चाय, रबड़ तथा काजू का उत्‍पादन किया जाता है। मालाबार क्षेत्र केरल का बड़ा व्यावसायिक क्षेत्र माना जाता है।
  • यहाँ उच्चकोटि के कागज का भी निर्माण होता है। यहां पर एशिया की सबसे मशहूर प्लाईवुड फैक्टरी भी स्थित है। इसके अलावा यहां के निकटवर्ती स्थानों पर फूलों के उत्पादन तथा उनके निर्यात के प्रमुख केंद्र भी स्थित हैं। हस्तकला की वस्तुओं तथा बीड़ी आदि का उत्पादन भी मालाबार में काफी होता है।
Similar questions