पश्न उत्तर
1. नीचे लिखी कविता की पंक्तियों में बच्चे बादल से क्या प्रार्थना कर रहे हैं
2.बच्चों का मन रखने के लिए बादल ने क्या निर्णय लिया
3. बह जाए खेतों का सपना इस पंक्तियों का अर्थ स्पष्ट कीजिए
4 . बादलों के बरसने का धरती पर क्या प्रभाव पड़ता है
5. कविता के लिए उपयुक्त शीर्षक लिखिएबादल भैंसा जल्दी आओ बादल भैया जल्दी आओ इस सूखे से हमें बचाओ किंतु बरसना पढ़ना इतना बहस जाए खेतों का सपना गर्मी दूर भगाओ मैं बच्चों का नहला हूं मैं बच्चों का मन रखने को इंद्रधनुष बन जाऊं मैं पहन रबड़ के जूते चप्पल छाता लेकर निकले सब बच्चे भागेंगे पानी पर भीगे भीग जाएंगे सब के तन मन बूंदे टपके की धरती पर प्यास बुझेगी धरती की अन्न उगेगा धरती पर भूख मिटेगी हर जन की
Answers
Answered by
5
फ्रेंड्स प्रश्न उत्तर तो बाद में कर सकते हो पर क्या आपने कभी अपने देश के बारे में सोचा है कि उनके ऊपर क्या बीत रही होगी कि वह बॉर्डर पर क्या करते हैं और हम इतनी मुश्किल से आपको प्रश्न के उत्तर देते हैं और आप देखकर रिप्लाई नहीं करते फॉलो नहीं करते लाइक नहीं करते तो ऐसे भारतवासी का क्या कर सकते हैं मैंने यह ऐसी नहीं डाला आप को समझाने के लिए डाला है
Similar questions