Hindi, asked by SourabhDukiya, 1 month ago

पशुओं की नाक में बंधी जाने वाली रस्सी को क्या कहते है​

Answers

Answered by shishir303
1

पशुओं की नाक में बांधी जाने वाली रस्सी को नाथना कहते हैं।

नाथना पालतू पशुओं को नियंत्रित करने के लिए उनकी नाक में डाली जाती है। यह रस्सी अधिकतर गाय-भैंस-बैल आदि की नाक में डाली जाती है। ये प्रचलन ग्रामीणों क्षेत्रों में आम था। अब यह प्रचलन समाप्त हो गया है। पशुओं का उपयोग भी कृषि कार्य में अब काम होता है। नाम में रस्सी डालने के लिए अनेक तरह की सरकारी और पशु अधिकार रक्षण संस्थाओं की तरफ से हैं।

Similar questions