Social Sciences, asked by sharmaanjali000014, 3 months ago

पशुओं के प्रति दया भाव in 5 to 10 lines​

Answers

Answered by itzPapaKaHelicopter
8

जीव के प्रति दया भाव रखना मानवता का धर्म

हमेंप्रत्येक जीव के प्रति प्रेम दया भाव रखना चाहिए। मानवता का यही धर्म है। प्राचीनकाल में भी देवी-देवता के साथ किसी किसी पशु पक्षी का संबंध होना पशु संरक्षण का प्रतीक है। हमें पालतू पशुओं के साथ लावारिस पशुओं का भी ध्यान रखना चाहिए।

 \\  \\  \\ \sf \colorbox{gold} {\red(ANSWER ᵇʸ ⁿᵃʷᵃᵇ⁰⁰⁰⁸}

Answered by shikharaj936
10

Answer:

जानवरों के प्रति संवेदनशील धरती का प्राकृतिक

संतुलन बनाए रखने में पशु-पक्षियों की

भूमिका महत्वपूर्ण है । उनको भी धरती पर रहने का उतना ही हक है जितना मनुष्य जाति को । बेशक पशु-पक्षी मानव की

तरह बोल नहीं सकते हैं किन्तु मनुष्य

जाति से ज्यादा समझदार होते हैं । उनमें भी मानव की

तरह दर्द, भावनाएं,

प्यार होता है । पशु भी खुश एवं दु:खी होते हैं । पशु भी प्रत्येक बात समझते एवं महसूस करते हैं । वो किसी को क्षति

तभी पहुंचाते हैं जब वो उससे जोखिम महसूस करते हैं । यदि हम उनको प्यार देंगे तो वो भी दुलार करते हैं । पशु-पक्षी मानव से भी अधिक वफादार होते हैं । विद्यार्थियों से पूछे सवाल पशुओं के प्रति हमको कैसा

व्यवहार करना चाहिए ? जैसा कि आपने बताया है कि मानव एवं पशु-पक्षी एक

दूसरे पर निर्भर होते हैं । जब हम एक-दूसरे पर निर्भर हैं तो पशुओं के प्रति ऐसा ही व्यवहार करना चाहिए जैसा हम आमजन से करते हैं । बेशक पशु हमारी जुबान न बोलते हों, किन्तु संवेदनाएं

Similar questions