History, asked by hempalsingh860, 3 months ago



१) पशुओं की दशा सुधारने का काम 'जॉन के ने किया।​

Answers

Answered by rorsoni867
1

Answer:

-लुहानहालत में भटकते, सड़क किनारे पड़े निराश्रित घायल-बिमार पशुधन को सुगम उपचार दिलाने की टीस ने शहर में निशुल्क पशु उपचार क्लिनिक की नींव रख दी। समस्या समाधान की मांग करने पर शासन-प्रशासन से कोरे आश्वासन मिलने के बाद सेवाभावी युवाओं की टीम ने नए साल से इसका शुभारंभ कर दिया। राणी सती मंदिर के सामने पूर्व विधायक प्रो. हजारीलाल शर्मा निवास के पास नोहरे में इसे शुरू किया गया है। जहां सरकारी एवं निजी पशु चिकित्सकों के सहयोग से बेसहारा पशुधन का उपचार किया जाएगा। इस कार्य में सेवा सहयोग दे रहे युवक शहर सहित नजदीकी इलाके में निराश्रित पशु-पक्षियों के घायल अथवा बिमार होने की सूचना मिलते ही उसकी तिमारदारी के लिए दौड़ पड़ते हैं। इसके लिए उन्होंने चिड़ावा गोरक्षा दल के नाम से वाट्सएप ग्रुप भी बना रखा है। जिस पर मिली सूचना एक-दूसरे से शेयर करके पशुधन को त्वरित चिकित्सा सुविधा देने का प्रयास करते हैं। टीम के दो-तीन लोगों ने निस्वार्थ भाव की सेवा का यह कार्य शहर में करीब डेढ़-दो वर्ष पहले शुरू किया था। जो गली-मोहल्ले में इधर-उधर घूमने वाले घायल सांड, गाय बछड़ों का प्राथमिक उपचार करते थे। टीम अब तक सैकड़ों निराश्रित गाय, सांडो, बछड़ों, नीलगाय (रोज) का उपचार कर चुके हैं। वाहनों की टक्कर आपसी लड़ाई में गंभीर घायल और बीमार हुए 80-90 पशुओं को हरियाणा के झज्जर चरखी दादरी स्थित पशु चिकित्सालयों में भी भेज चुके हैं। अब टीम की अगली मुहिम पशु एंबुलेंस के लिए वाहन जुटाने की है।

Explanation:

follow

Similar questions