Hindi, asked by omprkashkashyapk, 2 months ago


पशुओं की दयनीय स्थिति सुधारने के कोई चार उपाय लिखिए।

Answers

Answered by chsivakumari199201
2

Answer:

लाइव सिटीज डेस्क : भारत में पशुओं की दयनीय स्थिति किसी से भी छिपी नहीं है. लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिनकी जिन्दगी सिर्फ पशुओं के कल्याण के लिए ही समर्पित है. जिन्हें देखते ही दिल में सम्मान की भावना जाग उठती है. अगर ऐसे ही कुछ लोगों की बात करें तो एरिका, जिम अब्राम्स मेयर्स और उनकी बेटी क्लेयर का ध्यान खुद ब खुद आ जाता है. अमेरिका के सिएटल शहर के रहने वाले इस दंपति ने भारत में जानवरों की रक्षा के लिए जो कदम उठाया है वो वाकई तारीफ के काबिल है.

दरअसल, एरिका और उनका परिवार करीब 15 साल पहले भारत आया था. लेकिन यहां आने के बाद उन्होंने आवारा घूमने वाले पशुओं की दुर्दशा को देखा. उनके दिल में जानवरों के लिए कुछ करने का जज्बा जाग उठा. दोनों ने भारत में ही बसने का फैसला लिया. हालांकि, उस वक़्त उदयपुर के आस-पास कोई भी पशु अस्पताल नहीं था, फिर भी दोनों के हौसले में कोई कमी नहीं आई.

Answered by bhuneshwar63
0

Answer:

answer chahiye short sir please

Similar questions