Hindi, asked by Anonymous, 7 months ago

पशुओ में भी संवेदनाएँ होती हैं। गिल्लू पाठ के माध्यम से स्पष्ट कीजिए।​

Answers

Answered by mahima6617
13

Answer:

गिल्लू को घायल अवस्था मित्र लेखिका अपने घर लेकर आई, और उन्होंने गिल्लू की बहुत देखभाल भी की। लेखिका और गिल्लू के बीच एक बिना नाम कारिश्ता बन गया था। गिल्लू, लेखिका का ध्यान अपनी ओरआकर्षित करने के लिए पर्दे पर तेज़ी से चढता और उतरता ताकि लेखिका का ध्यान उसके ऊपर बना रहे। वह उनके साथ उननी थाली में खाना खाता।  लेखिका जबअस्वस्थ थी, तो गिल्लू उनके सिर के पास पर बैठ, अपने पंजों से उनके बालों को सहलाताा। ये देखकर हम कह सकते है कि पशुओं में भी संवेदना होती हैं, जिसे आसानी से  गिल्लूके माध्यम से भली-भांति समझा जा सकता हैं।

Similar questions