पशु प्रजनन के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली विधियों के नाम बताएँ। आपके अनुसार कौन सी विधि सर्वोत्तम है? क्यों?
Answers
पशु प्रजनन के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली विधियों के नाम निम्न प्रकार से हैं :
अंतः प्रजनन (inbreeding) तथा बहि:प्रजनन (outbreeding)
(1) अंतः प्रजनन (inbreeding) :
इस प्रजनन विधि में एक नस्ल के निकट के संबंधी पशुओं के मध्य होता है । यह प्रजनन 4- 6 पीढ़ियों तक होता है। एक नस्ल की मादा तथा नर की उत्तम नस्लों का अभिनिर्धारण करके संगम कराया जाता है।
(2) बहि:प्रजनन (outbreeding) :
भिन्न-भिन्न नस्लों वाले जीव /जंतुओं/ पशुओं के मध्य प्रजनन को बहि:प्रजनन कहते हैं।
नस्लों के पर प्रजनन तथा विभिन्न प्रजातियों की अंतः विशिष्ट संस्करण की व्यषि्टयां भाग लेती है , जो इस प्रकार से है -
बहि: संकरण :
इसमें एक नस्ल के बाहरी जीव /पशुओं के मध्य प्रजनन होता है । जिसके पूर्वज 4-6 पीढ़ी तक समान नहीं होते हैं। यह निम्न दुग्ध उत्पादकता वृद्धि तथा अंतः प्रजनन अवसाद से पीड़ित जंतुओं में प्रजनन की उत्तम विधि है।
पर प्रजनन :
इस विधि के अंतर्गत एक नस्ल के उच्च गुणवत्ता नर का दूसरी नस्ल की उच्च गुणवत्ता मादा पशु से प्रजनन कराया जाता है । यह संतति में दो नस्लों के वांछित गुण जीनों के एकत्रीकरण में सहायक है।
अंतः विशिष्ट संकरण :
प्रजनन की इस विधि के अंतर्गत नर तथा मादा की दो विभिन्न प्रजातियों के मध्य संगम कराया जाता है। यह दोनों जनकों के वांछनीय गुणों का एकत्रीकरण कराने की अच्छी विधि है।
कृत्रिम वीर्यसेचन :
यह नियंत्रित प्रजनन की विधि है, जिसके प्रयोग द्वारा नियंत्रित प्रजनन के उद्देश्यों की पूर्ति की जाती है । उच्च वांछित गुण युक्त नर का वीर्य एकत्रित करके प्रजनन द्वारा चयनित मादा पशु के जनन पथ में अन्तक्षेपित करके कृत्रिम निषेचन को प्रेरित किया जाता है। इस विधि का उपयोग पशुओं , भेड़, खरगोश , भैंस आदि के लिए किया जाता है।
इन विधियों में से कृत्रिम विधि सर्वोत्तम है, क्योंकि इसके द्वारा वांछित लक्षणों वाले संतति तीव्रता व अधिक सफलता से प्राप्त की जा सकती है । इनके द्वारा उन्नत नस्लों का विकास अति शीघ्र होता है । इसमें कृत्रिम गर्भाधान व बहुअंडोत्सर्ग भ्रूण स्थानांतरण तकनीक (MOET) शामिल है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (खाद्य उत्पादन में वृद्धि की कार्यनीति) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/14928937#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
नस्ल' शब्द से आप क्या समझते हैं? पशु प्रजनन के क्या उद्देश्य हैं?
https://brainly.in/question/14929077#
यदि आपके परिवार के पास एक डेरी फार्म है तब आप दुग्ध उत्पादन में उसकी गुणवत्ता तथा मात्रा में सुधार लाने के लिए कौन-कौन से उपाय करेंगे।
https://brainly.in/question/14929046#
Explanation:
पशु प्रजनन के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली विधियों के नाम निम्न प्रकार से हैं :
अंतः प्रजनन (inbreeding) तथा बहि:प्रजनन (outbreeding)
(1) अंतः प्रजनन (inbreeding) :
इस प्रजनन विधि में एक नस्ल के निकट के संबंधी पशुओं के मध्य होता है । यह प्रजनन 4- 6 पीढ़ियों तक होता है। एक नस्ल की मादा तथा नर की उत्तम नस्लों का अभिनिर्धारण करके संगम कराया जाता है।
(2) बहि:प्रजनन (outbreeding) :
भिन्न-भिन्न नस्लों वाले जीव /जंतुओं/ पशुओं के मध्य प्रजनन को बहि:प्रजनन कहते हैं।