पशु पक्षी से संबंधित कोई रचना लिखिए एवं उसके लेखक का संक्षिप्त परिचय भी लिखिए क्लास ९
Answers
Title
पशु पक्षियों की सुरक्षा
अनुच्छेद
जितना हक इस दुनिया में इंसान को जीने का है उतना ही हक पशु पक्षियों को भी जीने का है . पशु-पक्षियों पक्षी बोल नहीं सकते इसका मतलब यह नहीं की हम उनके साथ कैसा भी व्यवहार कर सकते है । पशु- पक्षियों की सुरक्षा मनुष्य के हाथ में है। पर इसान इनकी मदद करने कि जगह पशु-पक्षियों को अपने फायदे के लिए मार रहे हैं । इसान जंगल को काट कर पशु - पक्षियों का घर छीन रहा है । कई पंक्षी पानी ना मिलने की वजह से मर रहे हैं। हमें हमारी छतों पर हर रोज़ पानी रखना चाहिए। और खाने के लिए दाना भी डालते रहना चाहिए। अगर हमें कोई पशु या पक्षी घायल अवस्था में मिलता है, तो हमें उसका इलाज कराना चाहिए। पशु पक्षियों के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है। लोग इनके महत्व को समझ ही नहीं रहे जिस कारण यह विलुप्त होते जा रहे हैं। पशु- पक्षी, इसान के मित्र होते हैं और यह इंसान की मदद करते हैं। पर इंसान इन्हें ही मार रहा है। हमें पशु-पक्षी को मारना नहीं उनसे प्यार करना चाहिए।