Hindi, asked by srijalssrivastava153, 14 days ago

पशु पक्षियों के प्रति हमारा व्यवहार कैसा रहना चाहिए?

Answers

Answered by moviesshinchan9
0

Answer:

स्वयंसेवी संस्थाओं को आंदोलन चला कर पशु-पक्षियों के साथ क्रूरता रोकनी चाहिए। ... कुछ लोग पशु-पक्षियों के साथ क्रूरतापूर्ण व्यवहार करते हैं। ऐसे लोगों को रोकें, पृथ्वी पर जितना हक हमारा है उतना ही उन निरीह प्राणियों का भी है।

Answered by krupa212010106
3

कुछ लोग पशु-पक्षियों के साथ क्रूरतापूर्ण व्यवहार करते हैं। ऐसे लोगों को रोकें, पृथ्वी पर जितना हक हमारा है उतना ही उन निरीह प्राणियों का भी है। हमें समझना चाहिए कि जब हम किसी को जीवनदान नहीं दे सकते तो हमें उसे मारने का भी कोई हक नहीं बनता है। ... हर जीवित प्राणी के प्रति सहानुभूति रखना भारत के हर नागरिक का मूल कर्तव्य है।

Similar questions