पशु-पक्षियों से संबंधित अन्य रचनाएँ।
can you help me please
Answers
Answer:
Arshiya Aasman mein udte hain
jameen jameen per rahte hain
Answer:
विश्व के विभिन्न पशु-पक्षियों के बारे में रोचक जानकारी – इस लेख में विश्व के विभिन्न पशु-पक्षियों के बारे में रोचक जानकारी दी गयी है। जो निम्न प्रकार है –
विश्व में सबसे तेज़ रफ्तार से उड़ने वाला पक्षी – डक हॉक
विश्व का वह पक्षी जो जमीन पर पैर नहीं रखता – हरियल ( उत्तर प्रदेश, भारत )
विश्व की सबसे छोटी चिड़िया – हम्मिंग बर्ड ( क्यूबा )
विश्व का सबसे बातूनी पक्षी – प्रडूल, भूरे रंग का नर तोता ( अफ्रीका )
विश्व का सबसे बड़ा पक्षी – शुतुरमुर्ग
विश्व में किस पक्षी का अण्डा सबसे बड़ा होता है – शुतुरमुर्ग
विश्व का ऐसा पक्षी जो पोस्टमैन की तरह कार्य करता है – कबूतर
विश्व की किस चिड़िया की आवाज सबसे मधुर होती है – बुलबुल
विश्व का कौन-सा पक्षी घौंसला नहीं बनाता है – कोयल
विश्व के कौन-से पक्षी गीत गाते हैं – अधिकांश नर पक्षी
विश्व का वह पक्षी जो हाथी जैसे विशाल जानवर को अपने पंजे में दबाकर उड़ जाता था – सहदूल या उकाब पक्षी ( रूस )
विश्व में कौन-सी चिड़िया के पंख नौ रंग के होते हैं – पिट्टा चिड़िया ( ऑस्ट्रेलिया )
विश्व का सबसे ज्यादा उड़ने वाला पक्षी कौन-सा है – आर्कटिक टर्न पक्षी
विश्व का कौन-सा पक्षी है जो बाघ की तरह बोलता है – बिटर्न पक्षी ( दक्षिणी अमेरिका )
विश्व का कौन-सा पक्षी है जो मीलों दूर तक अपना शिकार देख लेता है – बाज
विश्व का सबसे सुंदर पक्षी कौन-सा है – स्वर्ग का पक्षी ( यूरोप )
विश्व का सबसे खतरनाक पक्षी कौन-सा है – कैसोबरी बर्ड ( ऑस्ट्रेलिया )
विश्व में काले रंग के हंस कौन-से देश में है – ऑस्ट्रेलिया
कौन-सा जानवर है जो तीस फुट ऊँची छलांग मारता है – कंगारू
ऐसा जानवर कौन-सा है जिसको खतरा महसूस होने पर अपने बच्चों को पेट में छिपा लेता है और फिर निकाल लेता है – कंगारू
उड़ने वाले मेंढक का नाम क्या है – राको फोरस
सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर कौन-सा है – चीता ( 60 कि.मी.प्रति घंटा )
ऐसा कौन जानवर है जो बोलता नहीं है – जिराफ
ऐसा कौन जानवर है हरम रखने का शौकीन होता है – हिरण
ऐसा कौन-सा जानवर है जो घायल होने पर आदमी की तरह रोता है – भालू
ऐसा कौन-सा जानवर है जिसे हर वस्तु दुगुनी बड़ी दिखाई देती है – हाथी
ऐसा जानवर कौन-सा जो सुस्त रहता है – स्लॉथ ( दक्षिणी अमेरिका )
ऐसा कौन-सा जानवर है जो आँखें बंद करने के बाद भी देख सकता है – ऊँट
ऐसा कौन-सा जानवर है जिसे गुलाबी पसीना निकलता है – दरियाई घोड़ा
ऐसा कौन-सा जानवर है जो हफ़्तों पानी नहीं पीता है – ऊँट
ऐसा कौन-सा जानवर है जो रात मैं भी देख सकता है – चीता
सबसे बुद्धिमान जानवर कौन-सा माना जाता है – चिम्पाजी
ऐसा कौन-सा जानवर है जिसे साधारण गोली का असर नहीं होता है – गैंडा ( मोटी चमड़ी के कारण )
ऐसा कौन-सा जानवर है जो लोहे की मोटी-मोटी सलाखें भी तोड़ देता है – तेंदुआ
ऐसा कौन-सा जीव है जो बूढ़ा होने पर भी बढ़ता ही रहता है – साँप
ऐसा कौन-सा पक्षी है जो अपने साथी के वियोग में प्राण त्याग देता है – सारस
ऐसा कौन-सा पक्षी है जो अपने बच्चों को दूध पिलाता है – चमगादड़
विश्व का सबसे महँगा जानवर है – रेस का घोड़ा
सबसे अधिक दिनों तक जीने वाला प्राणी कौन-सा है – कछुआ ( 300 वर्ष तक )
ऐसा कौन-सा जीव है जो अपने पूरे जीवन में सिर्फ एक ही बार बच्चा पैदा करता है और उसके बाद मर जाता है – बिच्छू