Geography, asked by komsinghrajput, 2 months ago

पशु पर आधारित उद्योगों के दो नाम लिखिए।​

Answers

Answered by kaushiknitish81
0

Answer:

भेड़ से ऊन, गाय व भैंस से दूध व अन्य दुग्ध उत्पाद टिप्पणी तथा मुर्गीपालन आदि जैसे उद्योग पशुओं से प्राप्त उत्पादों पर निर्भर है। तिलहन से तेल का निर्माण, कपास से वस्त्र निर्माण, गन्ने से शक्कर का निर्माण आदि जैसे उद्योग कृषि से प्राप्त उत्पादों पर आधारित हैं।

Explanation:

please mark me as brainlist

Answered by RvChaudharY50
1

प्रश्न :- पशु पर आधारित उद्योगों के दो नाम लिखिए ।

पशु पर आधारित कुछ उद्योग निम्न है :-

  • दुग्ध उद्योग l (दुग्ध उद्योग में भारत प्रथम स्थान पर है l)
  • मांस उद्योग l
  • ऊन उद्योग l ( ऊन भेड़ों से प्राप्त किया जाता है l )
  • मछली पालन उद्योग l
  • बकरी पालन उद्योग l
  • पोल्ट्री फर्म (अंडे और मांस के लिए प्रयोग होता है l)

यह भी देखें :-

हड़प्पा में जल-संचय के अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए हैं?

https://brainly.in/question/41214978

Similar questions