Hindi, asked by rishukumari1647, 6 months ago

पश पर्व कहॉ आयोजित होता था? वह कैसे मनाया जाता है ? तंतारा -वामीरी पाठ के आधार पर लिखिए ।



Answers

Answered by thomasliya17
1

निकोबार द्वीपसमूह के विभक्त होने के बारे में एक दंतकथा प्रसिद्ध है। जब वो एक ही द्वीप हुआ करता था, तब तताँरा नाम के एक युवक को दूसरे गाँव की वामीरो नाम की युवती से प्रेम हो गया। उन दिनों के नियम के अनुसार उनकी शादी होना संभव नहीं था। दोनों के गाँव वाले इसके खिलाफ थे। अपनी असह्य स्थिति देखकर तताँरा को एक दिन इतना गुस्सा आया कि उसने अपनी तलवार से द्वीप को दो टुकड़ों में काट दिया। उसके बाद लोगों की आँखें खुलीं और उन्होंने पुराने नियमों को तोड़ दिया।

Similar questions