पशु सींग रोधक के लाभ लिखिए।
Answers
Answered by
0
सींग रोधन तकनीक के लाभ :
- सींग रोधन तकनीक का उपयोग करने पर सींग वाले पशुओं को ‘होर्न कैंसर’ से बचाया जा सकता है l
- सींग रोधन तकनीक अपनाने पर सींग रहित पशु देखने में सुंदर लगते हैं l
- सींग रहित पशुओं की बाजार में कीमत भी अपेक्षाकृत अधिक होती है।
सींग रोधन तकनीक
सींग रोधन तकनीक सेे गायों, भेड़ों व बकरियों आदि पशुओं के सींग को काट दिया जाता है या पशुओं के सींग कलिका को बाल्यावस्था में ही उपकरण के माध्यम से दबा दिया जाता है l जिससे सींग के उगने, बनने या उसकी वृद्धि होने से पहले ही उसे नष्ट कर दिया जाता है I सींग रोधन प्रक्रिया अत्यधिक पीड़ादायक और कठिन प्रक्रिया है l सींग रोधन कई विधियों के माध्यम से किया जाता है I आजकल विशेष प्रकार के बिजली के यंत्र से शल्य चिकित्सा द्वारा यह प्रक्रिया पूरी करी जाती है l इस यंत्र को ‘इलेक्ट्रिक डिहार्नर’ कहते हैं l
For more questions
https://brainly.in/question/41179950
https://brainly.in/question/38690389
#SPJ1
Similar questions