CBSE BOARD XII, asked by durgeshyada, 6 months ago

पशु संकरण के कोई चार उद्देश्य लिखिए

Answers

Answered by drijjani50
3

संकरण दो विभिन्न नस्लों के वांछनीय गुणों के संयोजन में सहायक होता है। संतति संकर पशुओं का प्रयोग व्यापारिक स्तर पर उत्पादन के लिए किया जा सकता है। शहद के उत्पादन के लिए मधुमक्खियों के छत्तों का रखरखाव ही मधुमक्खी पालन अथवा मौन पालन है। मधुमक्खी की बहुत सी प्रजातियाँ होती हैं जिन्हें पाला जा सकता है।

Answered by anshutayade1212
3

Answer:

1) पशुओं को स्वच्छ कोठों में रखें, उनके खानपान में भी स्वच्छता का ध्यान रखें, कमजोर पशु शीघ्र रोग – ग्रस्त होता है।

2) बाजार या मेलों से क्रय पशुओं को गाँव या शहर से कम से कम एक सप्ताह तक दूरस्थ एकांत वास में रखें क्योंकि अक्सर देखा गया है कि गाँव अथवा शहर में नये पशु के प्रवेश के पश्चात् संक्रामक रोग फैला है।

3) रोगी पशु को अलग से रखें तथा उसे चरने ने छोड़े। यदि रोगी पशु की मृत्यु हो जाती है तो गढ्डे में पांच से दस किलो चूना डाल कर गाड़ दें।

पशुओं को किलनी तथा अन्य परजीवी कीड़ों से बचना चाहिए, किलनी

4) को मारने के लिए 3 प्रतिशत डी. डी. टी. या 5 प्रतिशत बी. एच. सी. का पावडर लगाना चाहिए। यह कार्य किसी प्रशिक्षित व्यक्ति के मार्गदर्शन में करना चहिए।

Explanation:

plzzz follow me

Similar questions