Pashu pakshi aur prakriti ke prati prem par anuchhed 80 shabdo ka
Answers
Answered by
124
प्रकृति की सभी चीजें मनुष्य के लिए एक वरदान हैं। इसलिए हमें प्रकृति से प्रेम करना चाहिए। जल हमारे जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमें सुंदर फूल, बगिया और पशु पक्षी सब जल के कारण ही देखने को मिलते हैं। इसी प्रकार धरती, वन, नदियाँ, पर्वत, खनिज पदार्थ, वायु आदि सब प्राकृतिक साधन हमारे लिए अमूल्य हैं।
पशु पक्षी हमारे मित्र हैं, वे हमारा मन बहलाते हैं। हम पशु पक्षियों को अपने घर में रखते हैं तो उन्हें रहने के लिए एक घर मिल जाता है। उन्हें सब जगह भटकना नहीं पड़ता है। उन्हें वर्षा में कष्ट नहीं उठाना पड़ता है। अन्य पशुओं का शिकार बनने का भय भी नहीं होता है। हम उनकी प्रेम से देखभाल करते हैं। उन्हें अच्छा खाना खाने के लिए देते हैं। इस प्रकार हम लोग पशु पक्षियों को पाल कर उन्हें एक सुखी जीवन देते हैं।
Answered by
19
this is the annuched explained abot birds and animals
Attachments:
Similar questions