Pashu pakshi Sanrakshan par samvad lekhan
Answers
वैज्ञानिकों ने एक पक्षी के दिमाग में एक ऐसे हिस्से को ढूढने में कामयाबी पायी है,जिसमें लगभग 2000 जीन स्थित हैं और इसे एरिया एक्स नाम दिया गया है, ऐसा पहली बार हुआ की किसी चिडिय़ा के दिमाग के किसी हिस्से में संगीत की धुनों से जुड़े 1500 जींस देखे गए हों। यू.सी एल.ए. के वैज्ञानिकों ने इससे से पहले भी एरिया एक्स के 400 जींस को चिडिय़ाओं के चहचहाट के साथ उनके स्तरों में होने वाले बदलाव को नोट किया था..यू.सी.एल.ए.के एसोसीएट प्रोफेसर क़ा मानना है, कि इन 2000 में से कुछ जींस मानव मस्तिष्क में भी पाए जाते हैं, जिनका सम्बन्ध हमारे बोलने,गाने और गुनगुनाने से है। यह अध्ययन न्यूरोसाइंस के ऑनलाइन जर्नल न्यूरोन में प्रकाशित हुआ है।
वैज्ञानिकों का मानना है कि ये जींस एक नेटवर्क से लयबद्ध होते हैं और एक दूसरे से सुरताल में मिलकर जुड़े रहते हैं, इन्ही के कारण हर जीव अपनी भाषा एवं बोली से संवाद कायम करने में कामयाब होते हैं। इन्ही जींस में नयी आवाज पैदा करने से लेकर गीत-संगीत की धुनों को निकालने तक का राज छुपा है..यानि यह शोध सभी जीवों में गीत संगीत एवं धुनों की समानता को व्यक्त करता है ….शायद वह दिन दूर नहीं जब इन जींस में छुपे राज से हम पशु-पक्षियों के बीच भी संवाद कायम कर सकें ..।
पशु-पक्षी के संरक्षण पर संवाद।
Explanation:
श्याम: अरे भाई राम तुम यह क्या कर रहे हो?
राम: भाई मैं विभिन्न पक्षियों के लिए दाने और पानी की व्यवस्था कर रहा हूँ।
श्याम: पर पशु-पक्षी तो अपने लिए खुद से गाना ढूंढ ही लेते हैं ना फिर तुम्हें क्या जरूरत है?
राम: भाई वह बेजुबान पक्षी उन्हें कभी खाना मिलता है तो वह खा लेते हैं नहीं तो भूखे पेट सो जाते हैं और पशु पक्षी का संरक्षण हमारे लिए बहुत ही जरूरी है इसलिए मैं ऐसा कर रहा हूं।
श्याम: पशु-पक्षी का संरक्षण हमारे लिए क्यों जरूरी है?
राम: क्योंकि पशु पक्षी और वनों से ही पृथ्वी पर एक संतुलन कायम है और यदि मैं संतुलन खत्म हो जाएगा तो हम मनुष्य को बहुत से आपदाओं का सामना करना पड़ेगा।
श्याम: अच्छा तब तो मैं भी पशु-पक्षियों का संरक्षण अवश्य करूंगा।
राम: बिल्कुल।
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
brainly.in/question/2858687
खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद
https://brainly.in/question/10429210