Hindi, asked by prantiksharma, 1 month ago

pashu pakshiyo ke sanrakshan par introduction

Answers

Answered by amoli61
2

घटती जैव विविधता के कारण मानव जीवन भी खतरे में पड़ सकता है. पशु पक्षियों का संरक्षण करो और मानव जीवन को और सुखद बनाओ.

यहां पर उपस्थित सभी लोगों को मेरा प्रणाम सम्मानित प्रधानाचार्य जी सभी शिक्षक गण एवं मेरे प्रिय मित्रों आज मैं आपके सामने पशु पक्षियों के संरक्षण के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करना चाहती हूं.

Answered by Dik24
4

❥AnSwER...

पशु पक्षियों का संरक्षण

मनुष्य की तरह ही पशु पक्षी भी प्रकृति का अनमोल हिस्सा है. इस धरती पर जितना अधिकार मनुष्य का है उतना ही अन्य जीव जंतुओं का है परन्तु मनुष्य ने अपने बुद्धिबल का उपयोग करते हुए अपना विकास किया . मानव के उत्तरोत्तर विकास के साथ ही मानव जीवन का स्टार बढ़ता गया और नयी नयी वैज्ञानिक खोजों की वजह से मनुष्य की औसत आयु भी बढती गयी. विज्ञानं की खोजों का सहारा लेकर मनुष्य ने प्राकृतिक संसाधनों का अपने लिए भरपूर दोहन किया . इस कारण धीरे -धीरे मानव जाति की जनसँख्या बढती गयी . नए पैदा हुए लोगों के लिए नयी भूमि की आवश्यकता थी इस कारन जंगलों को काट कर रहने लायक बनाया जाने लगा . धीरे धीरे जनसँख्या इतनी बढ़ गयी है कि अपनी आवश्यकताओं की पूर्ती के लिए मनुष्य पशु पक्षियों के प्राकृतिक आवास यानि की जंगल पर कब्ज़ा करता चला गया. इस कारन मनुष्य एवं पशु पक्षियों के बीच संघर्ष की स्थिति बन गयी है. इस कारन पशु पक्षियों की कई प्रजातियाँ विलुप्ति के कगार पर पहुँच गयी है . इसी वजह से आज पशु पक्षियों के संरक्षण की आवश्यकता ह

hope it will helps you ✨

Similar questions