Pashu pakshiyon ke sambandh mein
Answers
Answered by
1
पशु पक्षी हमारे मित्र हैं हर किसी का उनके साथ मित्रता पूर्ण व्यवहार होना चाहिए.हमारी इस दुनिया में जब से इंसान का वास हुआ है तब से पशु-पक्षी हम इन्सान के मित्र रहे हैं.कुत्ता,बिल्ली,चिड़िया,कोयल, तोता इन सभी पक्षियों से इंसान का बेहद करीबी रिश्ता रहा है. पशु पक्षी बहुत ही आकर्षित भी लगते हैं अक्सर पशु पक्षियों को घरों में पाला जाता है, उनकी देखरेख की जाती है.
हम पशु पक्षियों की मदद करते हैं बदले में पशु-पक्षी भी काफी हद तक मदद करते हैं जैसे कि कुत्ता,बिल्ली,तोता,कोयल यह सभी जानवर पशु पक्षी कहीं ना कहीं हमारी मदद करते हैं. कुत्ता जिसको लोग अक्सर अपनी घर की देख रेख के लिए पालना पसंद करते हैं बिल्ली जो कि चूहो को भगाती है और हमारे नुकसान से बचाती है और तोता, कोयल जैसे पक्षी अपनी चाहचाहतों से हमेशा परिवारजनों का मनोरंजन करते है.
Similar questions