Hindi, asked by adityasinghjadoun, 1 year ago

Pashu pakshiyon ko Palna anuchit hai

Answers

Answered by Chirpy
8
पशु पक्षियों को प्रकृति में स्वतन्त्र रहने के लिए बनाया गया है। उन्हें जीवन की सब सुविधायें प्रकृति से उपलब्ध होती हैं। उनको घर में बंद करके हम उनकी स्वतंत्रता को समाप्त कर देते हैं। उन्हें बंदी बनकर रहना पड़ता है। अपने स्वार्थ और खुशी के लिए हम उनकी खुशी का ध्यान नहीं रखते हैं। इसलिए उन्हें प्यार से सब सुविधायें और कुछ हद तक की स्वतंत्रता देकर पालना चाहिए नहीं तो उन्हें अपने प्राकृतिक स्थान पर रहने देना चाहिए।



Similar questions
Math, 8 months ago