Hindi, asked by abhidhapanchbhai5, 6 months ago

pashu pakshiyon mein bhi Prem Bhavna Hoti hai Sheddh kijiye​

Answers

Answered by gkour1234
11

Answer:

पशु-पक्षियों में भी मनुष्यों की भांति प्रेम की भावना होती है । इसीलिए पशु-पक्षी समूह में रहते हैं और प्रकृति के नियमों के अनुसार चलते हैं । अकारण किसी पर हमला नहीं करते ।

दैनिक दिनचर्या के ऐसे काम जो मनुष्य नहीं कर सकता पशु सहज भाव में ही कर देते हैं । पालतू पशु-पक्षी भी मनुष्य के साथ प्रेम भाव से बंध जाते हैं और उसके लिए अपनी जान तक न्योछावर कर देते हैं ।

मनुष्य विश्व का सबसे ख़तरनाक जानवर है जो सब कुछ समझते हुए भी नासमझ जैसा व्यवहार करता है और जिन पशु-पक्षियों को बड़े लाड़-प्यार से पालता है एक दिन उसी को मारकर खा जाता है ।

मनुष्य को मनुष्य जैसा व्यवहार करना चाहिए और आपस में क्या पशु-पक्षियों के साथ भी वैसा ही व्यवहार करना चाहिए जैसा वह अपने लिए उनसे चाहता है ।

Similar questions