Pashu samaj mein kon kon se pashu rahte the? Unme kiski bahumat thi?bheer aur bheriye
Answers
Answered by
2
पशु समाज में छोटे पशुओं के साथ भेड़ , भेड़िए तथा सियार रहते थे। उनमें बहुमत भेड़ों का था।
- भेड़ और भेड़िए पाठ के आधार पर लेखक हरिशंकर परसाई ने समाज में व्याप्त बुराइयों को दर्शाया है। जिस प्रकार राजनितिक नेता वोटो के आधार पर भोली भाली जनता को विभिन्न प्रलोभन देकर सत्ता हथियाते है,उसी प्रकार सियार तथा भेड़िए राजनीतिक चाल चलते है।
- पशु समाज में भेड़ों की अधिक संख्या होने से भेड़ियों को डर सताने लगा कि उन्हें वन छोड़कर जाना पड़ेगा।इस कारण उन्होंने चालक सियारों का सहारा लिया।
- एक बूढे सियार ने भेड़िए के प्रचार के लिए सियारों को हरे, नीले तथा पीले रंग में रंग दिया तथा हरे रंग वाले सियार को धर्म गुरु, नीले सियार को राजनेता तथा पीले सियार को लेखक, विद्वान के रूप में प्रस्तुत किया।
Similar questions