pashuon ko kyon Nahin Marna chahie
Answers
Answer:
संस, पलवल : पशु-पक्षी कष्ट निवारण समिति के संयोजक स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती ने कहा कि यजुर्वेद में कहा गया है कि पशु-पक्षियों को नहीं मारना चाहिए, उनकी रक्षा करनी चाहिए। पशु पशु हमारे मित्र हैं, हितकारक हैं। इस धरती पर सभी को जीने का समान अधिकार है। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन की उदासीनता के चलते आज प्रतिदिन असंख्य पशु-पक्षियों को मारा जा रहा है। कई पक्षियों की तो प्रजातियां ही खत्म कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि वे कई बार समिति के प्रतिनिधिमंडल के साथ उपायुक्त को भी ज्ञापन दे चुके हैं कि पलवल में अवैध रूप से चल रही मांस की दुकानों को शहर से बाहर करवाया जाए तथा इन पर अंकुश लगाया जाए। उन्होंने कहा कि अब इस मामले को लेकर आंदोलन ही बचा है। समिति द्वारा इस मामले को लेकर विशाल आंदोलन किया जाएगा। आगामी रणनीति तैयार की जाएगी तथा उसके बाद आंदोलन किया जाएगा।कोई भी पशु (मुर्गी समेत) सिर्फ बूचड़खाने में ही काटा जाएगा. बीमार और गर्भ धारण कर चुके पशुओं को मारा नहीं जाएगा. प्रिवेंशन ऑफ क्रूएलिटी ऑन एनिमल्स एक्ट और फूड सेफ्टी रेगुलेशन में इस बात पर स्पष्ट नियम हैं.3. पशु को मारना
- भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के मुताबिक किसी पशु को मारना या अपंग करना, भले ही वह आवारा क्यों न हो, दंडनीय अपराध है.4. पशु को आवारा बनाना
- प्रिवेंशन ऑफ क्रूएलिटी ऑन एनिमल्स एक्ट (पीसीए) 1960 के मुताबिक किसी पशु को आवारा छोड़ने पर तीन महीने की सजा हो सकती है.- वाइल्डलाइफ एक्ट के तहत बंदरों को कानूनी सुरक्षा दी गई है. कानून कहता है कि बंदरों से नुमाइश करवाना या उन्हें कैद में रखना गैरकानूनी है.6. कुत्तों के लिए कानून
इस नियम के तहत कुत्तों को दो श्रेणियों में बांटा गया है. पालतू और आवारा. कोई भी व्यक्ति या स्थानीय प्रशासन पशु कल्याण संस्था के सहयोग से आवारा कुत्तों का बर्थ कंट्रोल ऑपरेशन कर सकती है. उन्हें मारना गैरकानूनी है.7. खाना-पानी न देना अपराध
- जानवर को पर्याप्त भोजन, पानी, शरण देने से इनकार करना और लंबे समय तक बांधे रखना दंडनीय अपराध है. इसके लिए जुर्माना या तीन महीने की सजा या फिर दोनों हो सकते हैं.
Hope it will help you-------------------------------
mind me as BRAINLIES----------------DEAR
Explanation:
bye
Answer:
Because as we need the earth as well as the animals need the earth .
Mark me as brainliest please