Biology, asked by PiyushRajannsh, 1 year ago

Pasina me konsa harmon paya jata hai

Answers

Answered by Ravinders1
1
Sweat gland i think
Answered by attractiveadars
0
- Pasina निकलने से शरीर से बहुत से ऐसे विषैले पदार्थ बाहर निकल जाते हैं, जो हमारे शरीर में रह कर उसे दूषित करते हैं।

2- सिर्फ विषैले पदार्थ नहीं नहीं, बल्कि आपने जो एल्कोहल आपने अपने शरीर को पिलाया है, वह भी इसके द्वारा बाहर निकल जाता है।

3- कॉलेस्ट्रॉल की समस्या वाले लोगों के लिए तो एक्सरसाइज में Pasina निकलना बहुत ही फायदेमंद होता है।

4- इससे शरीर से अतिरिक्त नमक भी बाहर निकल जाता है और हाई ब्लड प्रैशर में राहत मिलती है।

5- यह त्वचा के रोम छिद्रों को खोल कर उनकी भी सफाई कर देता है इससे त्वचा में जमी गंदगी, साफ़ हो जाती है और दाग-धब्बे, फोड़े और फुंसिया भी खत्म होने लगते हैं।

6- शरीर को ठंडक मिलती है और इससे मस्तिष्क भी कूल हो जाता है।

7- शरीर से Pasina निकलने से शरीर में रक्त का प्रवाह तेज़ होता है।

8- अध्ययनों में यह भी पाया गया है कि शरीर से Pasina निकलने से शरीर में एक हार्मोन (एंडोर्फिन) का निर्माण होता है और यही हार्मोन ‘फील गुड’ के नाम से भी जाना जाता है, जो हमें अच्छा महसूस कराने में मददगार है।

9- सुस्ती और आलस नहीं रहता

10- जो लोग लगातार मेहनत कर के Pasina बहाते हैं, उन्हें किड़नी स्टोन की समस्या नहीं होती। ऐसा इसलिए क्योंकि शरीर में किडनी का निर्माण करने वाले उन पदार्थों, जैसे कैल्शियम और साल्ट को भी बाहर निकाल देता है।
Similar questions