Hindi, asked by BOOYAHKING, 8 months ago

passage about park in hindi​

Answers

Answered by rajeshwaridangwal
0

Answer:

एक साल पहले हमारे कोलोनी के सभी लोगों ने मिल कर म्यूनिसिपॅलिटी से बातें कर के इस उद्यान का प्रभंध किया | एक माली को भी पेड़ पौधों के रक्षा के लिये रखा गया है | वह सुबह और शाम को पौधों को पानी देता है। जमीन पर गिरे पत्तों को इकट्टा करके उद्यान को साफ करता है। उद्यान के कारण हमें अच्छी हवा मिलती है सास लेनो के लिये।

Explanation:

Answered by namandeepsingh005
2

Answer:

उद्यान वह स्थान है जहाँ हम जाकर आनंद लेते हैं उद्यान में हमें हरियाली का आनंद मिलता है साथ ही वहां तरह-तरह के पशु, पक्षी रखे जाते हैं ,जो हमारे देखने के योग्य जगह होती हैं |

उद्यान में बहुत सारे हरे-भरे पौधे हैं जिनके बीच हमे चलने में बहुत ही सुन्दर लगता है| वसंत के महीने में पार्क जाने में बहुत ही मज़ा आता है | उद्यान घुमने में बहुत ही मज़ा आता है हमें बहुत ही प्यारा जगह लगता है | उद्यान बच्चो के लिए खेलने तथा मनोरंजन के लिए बहुत ही अच्छी जगह होती है |

*उद्यान में लगे पौधे

उद्यान में तरह-तरह के फुल के पौधे लगे होते हैं जैसे गुलाब, लिली, सूरजमुखी, कमल मैरीगोल्ड, फर्न आदि जैसे कई तरह के सुन्दर फूल के पौधे होते हैं, जिसे देख हमें बहुत ही आनंद मिलता है |

वहां खुबसूरत सा तालाब होता है जिसमें और मेंढक रहते हैं तालाब में नाव की सवारी भी थी हम बोटिंग भी करते थे और उद्यान में पॉपकॉर्न खाते हुए हम टहलते थे |

*उद्यान में घूमना

उद्यान में घूमने का एक अलग ही आनंदमय और स्फूर्तिदायक अनुभव होता है. कभी- कभी घुमने के लिए छोटे बच्चे जब जिद्द करते हैं | तो मम्मी और पापा उन्हें उद्यान ले जाते हैं जहाँ उन्हें झूले का आनंद लेते हैं उद्यान में तरह-तरह के पशु, पक्षी देखने में मज़ा आता है|

छोटे बच्चों के लिए झुला भी रहता है जिसे बच्चे झूले का भी आनंद लेते हैं| साथ ही आइसक्रीम भी खाते हैं | उद्यान में बड़े लोग भी ताजी हवा के साथ-साथ गेम भी खेलते हैं तथा पॉपकॉर्न भी खाते रहते हैं|

म्युनिसिपैलिटी का उद्योग सार्वजनिक होता है, जहाँ हर कोई जा सकता है उद्यान में हमें ताजा और ठंडा हवा मिलता है, जो लोग दूर से थके हारे आते हैं उन्हें ठंडा हवा मिलता है |

उद्यान में हर रोज साफ-सफाई किया जाता है जिसके कारण प्रदुषण भी कम है और लोगों को उद्यान के बगीचों तथा फूलों का अच्छा सुगंध मिलता है | उद्यान की वह ताजी हवा आँखों के लिए बहुत ही सुखदायक होती हैं |

*सुबह का व्यायाम

उद्यान में लोग कालोनी के सभी लोग सुबह-सुबह उद्यान में टहलते हुए तथा व्यायाम करते हुए नजर आते हैं हम भी जब भी उद्यान जाते समय हम अपने साथ कुछ खाने-पीने के समान लेते हैं साथ ही हम चटाई भी ले जाते हैं| उद्यान में हम कहीं भी फूल के पौधों के पास खड़े रहकर ढेर सारा फोटो भी खिंचवाते हैं|

म्यूनिसिपॅलिटी उद्यान में पौधों के रक्षा के लिए माली को भी रखा गया है | वह माली सुबह शाम पौधों को पानी देता है तथा जमींन पर गिरे पत्तों को इकट्टा करके उद्यान को साफ सुथरा रखता है,

,,

*निष्कर्ष:

माली उद्यान की सफाई अछेव से करता है साफ सफाई के कारण हमें उद्यान में साँस लेने के लिए अच्छी हवा मिलती है साथ ही आँखों को भी बहुत अच्छा लगता है |

HOPE IT HELPS you

MARK AS BRAINLIEST

Attachments:
Similar questions