Passage :-
जिंदगी के असली मजे उनके लिए नहीं है जो फूलों की छांव के नीचे खेलते और सोते हैं । फूलों की छांव के नीचे अगर जीवन का कोई स्वाद छिपा है तो वह भी उन्हीं के लिए जो दूर रेगिस्तान से आ रहे हैं, जिनका कंठ सूखा हुआ है, होंठ फटे हुए और सारा बदन पसीने से तर है । पानी में जो अमृत तत्व है उसे वह जानता है जो धूप में तप चुका है वह नहीं जिसका वास्ता रेगिस्तान से कभी पड़ा ही नहीं । सुख देने वाली वस्तुएं पहले भी थी और अब भी हैं, फर्क यह है कि जो सुखों का मूल्य पहले चुकाते हैं उनके मजे बाद में लेते हैं , उन्हें स्वाद अधिक मिलता है । भोजन का असली स्वाद उन्हीं को मिलता है जो कुछ दिन बिना खाए रह सकते हैं । जीवन का भोग त्याग के साथ करो यह केवल ब्राह्मण का उपदेश नहीं है क्योंकि संयम से भोग करने पर जीवन में जो आनंद प्राप्त होता है वह निराभोगी बनकर भोगने से नहीं मिल पाता।
Question Regarding Passage ::
फूलों की छांव के नीचे- इस वाक्यांश में 'फूलों' शब्द का पद परिचय है :-
1)जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग
2)व्यक्तिवाचक संज्ञा, बहुवचन, स्त्रीलिंग
3)जातिवाचक संज्ञा, बहुवचन, पुल्लिंग
4)गुणवाचक विशेषण बहुवचन पुल्लिंग
Answers
फूलों की छांव के नीचे- इस वाक्यांश में 'फूलों' शब्द का पद परिचय है :-
1) जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग
2) व्यक्तिवाचक संज्ञा, बहुवचन, स्त्रीलिंग
3) जातिवाचक संज्ञा, बहुवचन, पुल्लिंग
4) गुणवाचक विशेषण बहुवचन पुल्लिंग
सही विकल्प :
3) जातिवाचक संज्ञा, बहुवचन, पुल्लिंग
व्याख्या :
जिस प्रकार किसी व्यक्ति विशेष का परिचय होता उसी प्रकार वाक्य के शब्दों का भी एक परिचय होता है। किसी वाक्य में प्रयुक्त होने वाले शब्दों को ‘पद’ कहा जाता है और इन ‘पदों’ का एक परिचय होता है जिसे हम ‘पद परिचय’ कहते हैं।
सरल शब्दों में कहें कि जिस प्रकार एक व्यक्ति का परिचय होता है, जैसे कि उसका नाम, लिंग, आयु, जाति आदि उसी प्रकार शब्दों का भी एक व्याकरणीय परिचय होता है जिसे ‘पद-परिचय’ कहते हैं।
#SPJ3
Learn more:
लता गीत गा रही है। रेखांकित का पद परिचय है।
https://brainly.in/question/44140821
निम्नलिखत रेखांकित पदो का पद परिचय लिखिए।
हिन्दुस्तान वह सबकुछ है जो आपने समझ रखा है
लेकिन वह इससे भी बहुत ज्यादा है।
https://brainly.in/question/39408555