Hindi, asked by chachu07, 4 months ago

* Passage question *


आया वसंत आया वसंत,
छाई जग में शोभा अनंत।
सरसों खेतों में उठी फूल,
बौरें आमों में उठी झूल,
बेलों में फूले नए फूल
पल में पतझड़ का हुआ अंत।
(क) वसंत आते ही जग कैसा हो जाता है?
(ख) खेतों में कौन खिल उठता है?
(ग) बौरें कहाँ झूलते हैं?
(घ) बेलों की शोभा कैसी होती है?
(ङ) पतझड़ का अंत कैसे होता है?​

Answers

Answered by kritika3896
1

(ख) वसंत आते ही सरसों में फूल उठ आते हैं (क) वसंत आते ही जग शोभा आनंद हो जाता है (ग) बौरे आम आम में उठी झूलते हैं (घ) बालों में फूल उग आते हैं (ड) पतझड़ का अंत बैलों से होता है

Similar questions