☹️पतंग आसमां में लारा रहे थे हवाएं कान में कुछ कह रही थे।
तभी मन में कुछ आया और कुछ पुछ दिया खुद से।
ए वक्त अब तू ही बता -वक्त अब तू ही बता।
तू क्यों रूक सा गया मुसाफिरों की राह में अड़चन सा बन गया।
मैं तो पहले ही बदनाम था फिर आज तुमने क्यों बदनाम कर दिया।
वक्त ने कहा वक्त ने कहा पूछ लो अपने दिल से।
टूटे हुए दिल से मैंने उनका हाल पूछा । उसने सिसकियां लेते हुए कुछ कहा।
मैं तो सिर्फ तुम्हारा था तुम्हारा तो बहुत कुछ था।
बांट दिया तूने मुझे जब मैं तेरे संग एक छोटा बच्चा था।
मेरी धड़कन बढ़ जाती जब मां के मुंह से आह निकल जाती।
इतना पर ही ना रुका बांट दिया उन लोगों के बीच।
सोचा भी ना एक बार क्या कहेगी वो मां।
जलती हुई आग में नफरत की उस आग में ।
फेंक दिया तूने मेरा एक टुकड़ा फिर क्यों पूछता है वक्त क्यों तू ठहर सा गया।☹️
if any mistakes correct it
see if anyone can add anymore line help me
Answers
Answered by
1
Answer:
very nice lines no mistakes
Answered by
3
Heya mate, these lines are amazing!!
No mistakes.... ☺️
Similar questions
Hindi,
6 months ago
History,
6 months ago
Business Studies,
6 months ago
Geography,
1 year ago
English,
1 year ago