Hindi, asked by Supradhar318, 2 months ago

पतंग के माध्यम से कवि किस प्रकार के मनोविज्ञान का चित्रण किया है

Answers

Answered by pandeydevannshi
0

Answer:

पतंग के माध्यम से कवि ने बालसुलभ इच्छाओं व उमंगों का अर्थात

बाल मनोविज्ञान का सुंदर चित्रण किया है। पतंग बच्चों की उमंग व उल्लास का रंगबिरंगा सपना है। शरद ऋतु में मौसम साफ़ हो जाता है। चमकीली धूप बच्चों को आकर्षित करती है। वे इस अच्छे मौसम में पतंगें उड़ाते हैं। आसमान में उड़ती हुई पतंगों को उनका बालमन छूना चाहता है। वे भय पर विजय पाकर गिर-गिर कर भी सँभलते रहते हैं। उनकी कल्पनाएँ पतंगों के सहारे आसमान को पार करना चाहती हैं। प्रकृति भी उनका सहयोग करती है, तितलियाँ उनके सपनों की रंगीनी को बढ़ाती हैं।

प्रश्न 2:

Similar questions