Hindi, asked by lousistron7162, 1 year ago

पतंग पर अनुच्छेद मेरी पतंग

Answers

Answered by kairakhan
3
पतंग एक धागे के सहारे उड़ने वाली वस्तु है जो धागे पर पडने वाले तनाव पर निर्भर करती है। पतंग तब हवा में उठती है जब हवा (या कुछ मामलों में पानी) का प्रवाह पतंग के ऊपर और नीचे से होता है, जिससे पतंग के ऊपर कम दबाव और पतंग के नीचे अधिक दबाव बनता है। यह विक्षेपन हवा की दिशा के साथ क्षैतिज खींच भी उत्पन्न करता है। पतंग का लंगर बिंदु स्थिर या चलित हो सकता है।

पतंग आमतौर पर हवा से भारी होती है, लेकिन हवा से हल्की पतंग भी होती है जिसे हैलिकाइट कहते है। ये पतंगें हवा में या हवा के बिना भी उड़ सकती हैं। हैलिकाइट पतंगे अन्य पतंगों की तुलना में एक अन्य स्थिरता सिद्धांत पर काम करती हैं क्योंकि हैलिकाइट हीलियम-स्थिर और हवा-स्थिर होती हैं।


1.पतंग उड़ाना एक कला है।
2. इसके आकर्षण के पीछे बच्चों से लेकर बड़े तक बंधे रहते हैं।
3.मकर संक्राति और 15 अगस्त को तो इसे उड़ाने का विशेष आनंद आता है।
4.पतंग उड़ाते समय ऊँची जगह से पतंग नहीं उड़ाना चाहिए।
5.कटती पतंग के पीछे नहीं भागना चाहिए


पतंग बड़ा ही आकर्षित करती है I जब रंग बिरंगी पतंगे लम्बी लम्बी पेंग मारकर एक दुसरे करीब जाती है तो बड़ा ही आनंद आता है I

ऐसा लगता हैएक दुसरे की पतंग को काटने में बूढ़े बुजुर्ग बच्चे जवान सब एक हो जाते हैं I पतंग उड़ाने के लिए एक ख़ास दिन भी होता है  मकर संक्रांति जिसे हम14 जनवरी को मनातेहैं  Iजिसमे सभी लोग मिलजुल कर एक साथ पतंग उड़ाते हैं और इसे एक बेहद उत्साह के साथ एक उत्सव की तरह मानते हैं I







Answered by PoojaBurra
7

Explanation: पतंग आसमान में उड़ने वाली उस चिड़िया के समान है जिसकी डोर मनुष्य के हाथ में होती है ।

पतंग का एक त्यौहार भी होता है जिसे हम 'मकर संक्रांति' के नाम से जानते हैं ।

यह त्यौहार जनवरी माह में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है ।

पतंग हमें खुले आसमान में उड़ना सिखाती है।

बच्चे पतंग बहुत शौक से उड़ाते हैं ।

Similar questions