Hindi, asked by jjain4167, 2 months ago

' पतंग उड़ाते समय सावधानियां बताते हुए अपने छोटे भाई को पत्र' लिखिए ।​

Answers

Answered by Anonymous
68

\huge{\underline{\bold{\red{Aɴsᴡᴇʀ}}}}

4/26,रमेश नगर

नई दिल्ली

3 फरवरी 2020

प्रिय भाई,

पिताजी द्वारा भेजे गए पत्र से मुझे पता चला कि तुम्हारी रूचि इन दिनो पतंग उड़ाने मे है। यह भी पता चला कि तुम इसमे अत्यंत कुशल हो।अपने अनुभव के आधार पर तुम्हे कुछ सुझाव देऩा चाहुंगी ।

पतंग उड़ाने मे कुछ सावधानियॉ भी बरतनी होती हैं । जैसे ,मांझे को ज्यादा जोर से ना पकड़ना, क्योकि मांझा पुरे हाथ चीर सकता है। पतंग उड़ाते समय दायें बायें का भी ध्यान रखना चाहिए । क्योकि पतंग उड़ाते समय बहुत से हादसे होते है।

आशा करती हूं तुम मेरी बात्तो का ध्यान रखोगे ।अपना ख्याल रखना ।

तुम्हारी शुभचिंतिका

आयशा

Similar questions