Hindi, asked by sunitakumari0464, 11 months ago

पतोहू के रोने पर भी भगत का निर्णय क्यों नहीं बदला​

Answers

Answered by bhatiamona
3

पतोहू के रोने पर भी भगत का निर्णय क्यों नहीं बदला​

पतोहू के रोने पर भी भगत का निर्णय इसलिए नहीं बदला क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि बेटे की मौत के बाद उनकी पतोहू सारा जीवन दुखी होकर जीए| वह चाहते थे कि पुनर्विवाह करें और अपना आगे का जीवन ख़ुशी से व्यतीत करे| उन्होंने अपनी पतोहू का दूसरा विवाह करवाया और उसके रोने पर भी अपने निर्णय नहीं बदला| वह अपनी बहू से भी बेटे की मौत का उत्सव मनाने को कहते थे। उनका मानना था कि मृत्यु से तो आत्मा का परमात्मा में मिलन हो जाता है इसलिए इस अवसर पर खुशी मनानी चाहिए।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/15397803

खेतीबारी से जुड़े गृहस्थ बालगोबिन भगत अपनी किन चारित्रिक विशेषताओं के कारण साधु कहलाते थे?

Similar questions