Hindi, asked by satyamjakhar, 1 year ago

पटाखों के दुष्प्रभाव बताते हुए मित्र के साथ संवाद

Answers

Answered by shubhamjoshi033
2

राजीव : यार अब दिवाली आ रही है । इस बार खूब पटाखे छुड़ाएंगे और दिवाली का खूब मज़ा लेंगे ।

सुमित : हाँ यार बात तो सही है पर क्या तुम्हे मालुम  है की इन पटाखों से हमें कितना नुकसान होता है ।

राजीव : क्या बात कर रहा है यार ये तो हम हर साल करते है ।

सुमित : है पर इन पटाखों से जो प्रदुषण होता है वह हमारे लिए बहुत हानिकारक है । इसके धुए से बिभिन्न प्रकार के रोग तथा सांस की बीमारिया होती है । साथ ही साथ ये हमारे पर्यावरण को दुसित कर देते है ।

राजीव : हाँ यार इस बारे में तो मेने कभी सोचा ही नहीं ।

सुमित : हाँ और तो और इन पटाखों से जो ध्वनि प्रदुषण होता है वो भी हमारे कानो के लिए काफी हानिकारक है । बचे इस से बेहरे भी हो सकते है ।  

राजीव : है यार ये बात तो तुमने बहुत सही कही ।  

सुमित : तो आओ इस बार मिलकर हम एक प्रदुषण मुक्त दीपावली मनाये ।

Similar questions