Hindi, asked by sourabhpandat884, 9 months ago

पटाखों से होने वाले पदुषण के पति ध्यान आकर्षित करते हुए मित्र को पत्र लिखिए

Answers

Answered by pratibhasharma1406
8

Answer:

Explanation:

न्यू शिमला सेक्टर-1

शिमला

171001

प्रिय मोहन  ,

     हेल्लो मोहन आशा करता हूँ कि तुम ठीक होंगे। इस बार हम दीवाली बिना पटाखों के बनाएंगे| इस बार हमारे स्कूल में कुछ लोग थे बहार से उन्होंने हमें  पटाखों से होने वाले प्रदूषण के बारे में बताया |  इस पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें पटाखों से होने वाले प्रदूषण के बारे में बताना चाहता हूँ | पटाखों को जलाने से वायु प्रदूषण होता है जिससे हमें साँस लेने मुश्किल होती है | और वायु प्रदूषण के कारण बहुत पक्षी जी नहीं पाते और मर जाते है | ध्वनि प्रदूषण जिसके कारण ऐसे कई सारी घटनाएं सामने आती है जिनमें पटाखे फूटने के कई दिनों बाद तक लोगों के कानों में समस्या बनी रहती है। पटाखों को जलाने धरती और आसमान सब दूषित होता , जो सब के लिए हानिकारक है | आशा करती हूँ तुम मेरी बातों को ध्यान दोगे और इस बार हम दीवाली फूलों , रंगोली और मस्ती करके बनाएंगे| जल्दी मिलते है |

तुम्हारा दोस्त ,

मोहित |

Similar questions