Hindi, asked by shrawanbhati, 10 months ago

पत्नी जैनेंद्र कुमार कहानी की मूल संवेदना क्या है विस्तार से लिखिए​

Answers

Answered by shishir303
1

O  पत्नी जैनेंद्र कुमार कहानी की मूल संवेदना क्या है विस्तार से लिखिए​।

► जैनेंद्र कुमार की कहानी ‘पत्नी’ की मूल संवेदना पत्नी धर्म का अर्थ स्पष्ट करती है। यह कहानी एक सुनंदा नाम की स्त्री के आदर्श चरित्र का वर्णन करती है, जो एक पत्नी भी है और अपनी पति के लिए एक आदर्श जीवन साथी और आदर्श सहचरी के सारे कर्तव्य निभाती है। इस कहानी की मूल संवेदना पति पत्नी के बीच के रिश्तो की गहराई और सुंदरता को प्रकट करना है और यह बताना है कि एक आदर्श स्त्री के लिये अपना पति कितना महत्वपूर्ण होता है और वह अपने पति के सुख के लिये हर कष्ट यहाँ तक कि अपने पति का रूखा व्यवहार और उपेक्षा तक सहने को तैयार है।

ये कहानी स्पष्ट करती है कि पति-पत्नी में रिश्तों में थोड़ी नोंक-झोंक मनमुटाव तो होता ही रहता है, लेकिन यदि एक पक्ष थोड़ा सयंम से काम ले तो रिश्तों की स्थिरता को बरकरार रखा जा सकता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions