पति और पत्नी के लिए प्रयुक्त होने वाले ubhayling लिखिए
Answers
Answered by
0
¿ पति और पत्नी के लिए प्रयुक्त होने वाले उभयलिंग लिखिए...
➲ दंपत्ति
✎... पति और पत्नी के लिये संयुक्त रूप से एक शब्द प्रयुक्त किया जाता है, जो कि ‘दम्पत्ति’ कहलाता था। दम्पत्ति का अर्थ होता है, घर का स्वामी। घर का स्वामी पति और पत्नी दोनों होते हैं, इसके लिए दंपत्ति शब्द पति-पत्नी दोनों के लिए संयुक्त रूप से प्रयुक्त किया जाता है। घर के स्वामी से शुरु होकर ये शब्द विवाहित युगल के रूप में योगरुढ़ हो गया। किसी भी विवाहित स्त्री-पुरुष युगल यानि जोड़े को दंपत्ति कहते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions