Hindi, asked by adityasonawane1803, 8 months ago

पति पत्नी में सहयोग भावना विषय पर आपके विचार लिखें hindi main

Answers

Answered by itzBrainlymaster
4

Answer:

जीवन जीने के लिये पति-पत्नी का एक दूसरे का सहयोग बहुत जरूरी है | बिना सहयोग के तरक्की की आशा नहीं की जा सकती है | पत्नी को पति का सहयोग करना चाहिये,जिस पत्नी के अंदर ऐसी भावना होती है उस पति

पति-पत्नी

का विकास अनवरत होता रहेगा | जीवन सरल ढंग से चलता रहेगा अन्यथा विकास की गति धीमी हो सकती है तब जीवन कुछ कष्टकारी हो सकता है | इसके लिये पति को भी पत्नी की सहयोग करना चाहिये जब दोनों का साथ बेहतर ढंग से होता है तब विकास की रफ्तार बहुत तेज होती है | पति व पत्नी एक साइकिल के दो पहिये होते हैं अगर एक पहिया पंचर है तो साईकिल चलाने में बहुत मेहनत करनी पड़ती है,वही हाल पति व पत्नी रूपी पहिया में एक कमजोर साबित हुआ तो विकास को चलाने में बहुत कांकर चालना पड़ सकता है | अतः आपसी समझ से जीवन की गाड़ी तेज भागती है | जिन्दगी सहीं पटरी पर होती है |

Similar questions