Hindi, asked by neel7931, 1 year ago

* पति-पत्नी में सहयोग भावना विषय पर अपने विचार लिखिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
96

Answer:

पति-पत्नी में सहयोग भावना मेरे विचार इस प्रकार है ,

पति-पत्नी का रिशता समाज में एक पवित्र रिशता माना गया है | पति-पत्नी को दोनोंको एक दूसरे पर विश्वास होना चाहिए | आपस में प्रेम से रहना चाहिए | हमेशा मुसीबत में साथ देना चाहिए | हमेशा एक दुसरे के बातों का , भावनाओं का , निर्णयों का मान रखना चाहिए | एक दुसरे के परिवार की भी हमेशा करनी चाहिए |  

घर के कामों में पति को पत्नी का साथ देना चाहिए , क्योंकि जिम्मेदारी दोनों की बनती है, किसी एक की नहीं | यह सब बातें पति-पत्नी के रिश्ते को मज़बूत बनाती है | पति-पत्नी को आपस हर कदम पर एक दुसरे को सहयोग देना चाहिए | एक दूसरे की खुशियों का ध्यान रखना चाहिए |

Similar questions