Hindi, asked by krushnalisultane18, 4 months ago

पत्र-
अनुराग छात्रावास , महात्मा गांधी मार्ग , नागपुर से विजय/विजया
भालेराव अपने जीवन सपना का वर्णन करते हुए अपने पिताजी को पत्र
लिखता/ लिखती है

Answers

Answered by bhatiamona
91

अनुराग छात्रावास , महात्मा गांधी मार्ग , नागपुर से विजय/विजया भालेराव अपने जीवन सपना का वर्णन करते हुए अपने पिताजी को पत्र लिखता/ लिखती है:

प्रेषक : विजय भालेराव,

अनुराग छात्रावास,

महात्मा गाँधी मार्ग,

नागपुर

पूज्यनीय पिताजी,

           सादर चरण स्पर्श , पिता जी आशा करता हूँ आप सब घर में सुरक्षित होगे | मैं भी छात्रावास में ठीक हूँ | मेरा मन छात्रावास में लग गया है , मेरी पढ़ाई भी बहुत अच्छी चल रही है | पिता जी पत्र में आपको अपने जीवन में सपने के बारे में बताना चाहता हूँ | पिता जी मेरा यह सपना है कि मैं एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता हूँ | मुझे कम्पुटर विषय में पढ़ने में बहुत मजा आता है | पिता मुझे अपना सपना पूरा करने में आपके सहयोग की जरूरत है | आपके पत्र का इंतजार करूंगा | आप सब अपना ख्याल रखना |

आपका बेटा ,

विजय भालेराव,

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/11740204

अपने पिता को फीस शुल्क मांगने के लिए पत्र लिखें(अनौपचारिक)​

Answered by karanghodake428
9

Answer:

29 जुलाई 2021 आदरणीय पिताजी सादर चरण स्पर्श

मै यहा कुशलता पूर्वक हू पिताजी तुम्हारी और माताजी की बहुत याद आती है

मेरी पढाई अच्छी चल रही है

पिताजी मे दस्वी कक्षा पास होने के बाद में मेरे जीवन लक्ष कर लिया है हमारे विद्यालय मे 23 जुलै लोकमान्य बाळ गंगाधर टिळक की जयंती के अवसर पर स्वातंत्र्यसेनानी कर्नल देशमुख व्याख्यान का आयोजन किया गया था इस ए प्रेरणा होकर मे सैनिक बंद कर अपने देश की रक्षा तथा सेवा करना चाहता हु और पिताजी मे तुम्हारा नाम रोशन करना चाहता हु

पिताजी मे मेरा लक्ष पानी है तुकडी मेहनत करुंगा सभी बडून को मेरा सादर प्रणाम लाडली गोल्डि को मेरा प्यार

आपका लाडला पुत्र

विजय भालेराव

अनुराग छात्रावास

महात्मा गांधी मार्ग

नागपूर -440005

it's a King

Similar questions