पत्र- अपने मोहल्ले की सफाई करवाने हेतु नगर निगम अधिकारी को पत्र
Answers
सेवा में ,
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ,
नगर निगम ,
शिमला।
विषय : अपने मोहल्ले की सफाई करवाने हेतु नगर निगम अधिकारी को पत्र
श्रीमान जी ,
मैं इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान मोहल्ले की साफ सफाई की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ । हमारे इलाके का कचरा कंटेनर कई दिनों तक सफाई न करने के कारण बह निकला है। खराब गंध से निकलने वाली सड़ी हुई सामग्री इस प्रकार आस-पास के लोगों को अपनी नाक के आसपास दुपट्टा पहनने के लिए मजबूर करती है। अगर यही स्थिति कुछ और दिनों तक बनी रही तो बीमारी फैलने की संभावना रहेगी। हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है।
इसलिए, हमारा विनम्रतापूर्वक निवेदन है कि आज ही कृपया इसे साफ किया जाए ताकि हम जल्द ही एक सामान्य जीवन जी सकें।
धन्यवाद सहित ,
भवदीय ,
कमल
शिमला।
Answer:
मोहल्ले में सफाई के संबंध में प्रबंधक को पत्र
Explanation:
सेवा में,
श्रीमान नगर प्रबंधक
नगर निगम,
आगरा
विषय:- मोहल्ले में सफाई के संबंध में
महोदय,
सविनय नम्र निवेदन है कि हम शांतिकुंज के निवासी गंदगी भरे वातावरण में रहने को विवश हैं। यहाँ जगह-जगह कूड़े के ढेर जमा है, नालियों में पानी सड़ रहा है।
यहाँ पर कोई सफ़ाई कर्मचारी भी नहीं आता है। यदि किसी दिन कोई सफ़ाई कर्मचारी आता भी है, तो वह पेड़ के नीचे बैठकर बीड़ी पी कर चला जाता है।
यह सम्पूर्ण क्षेत्र गंदगी का ढेर बना हुआ है। मच्छरों का प्रकोप होने के कारण घर-घर में मलेरिया और डेंगू के मरीज देखने को मिल रहे है। आगरा क्षेत्र में इतनी गंदगी देखकर इसे देश की ताज सिटी कहने पर भी शर्म आ रही है।
नगर निगम से मेरा यह निवेदन है कि जल्द से जल्द आप हमारें क्षेत्र में आकर निरीक्षण करें और उचित सफ़ाई की व्यवस्था करवाएं। आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद!
समस्त निवासीगण
वार्ड संख्या:- 5
मोहल्ला:- जाम नगर
शहर:- आगरा
दिनांक:- 22/10/2021
#SPJ2