Hindi, asked by ambikesh42, 1 year ago

पत्र अपने प्राचार्य को जुर्माना माफी हेतु पत्र​

Answers

Answered by naira8534
15

सेवा में ,

प्रधानाचार्य

जयपुरिया पब्लिक स्कूल

कानपुर।

विषय : जुर्माना माफ़ी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मेरी कक्षा अध्यापक में मुझे दंड स्वरुप बीस रुपये लाने को कहे हैं। उनके अनुसार कक्षा में उनकी अनुपस्थिति में शोर मचाया, परन्तु महोदय मेरे साथ अन्याय हुआ है। मैं उन छात्रों में से नहीं था जो कक्षा में शोर मचा रहे थे।

मैंने अपने कक्षा अध्यापक को इस विषय में बताया, परन्तु उन्होंने मुझ पर विश्वास नहीं किया, जिससे मुझे अत्यंत दुःख हुआ। मैं एक अनुशासित और आज्ञाकारी छात्र हूँ। अगर मैंने शोर मचाया होता तो मैं सर्वप्रथम उसके लिए क्षमा मांगता व दंड स्वरुप पैसे भरता।

इसलिए कृपा करके मुझे दंड मुक्ति दीजिये। मैं आपको एक बार फिर से अपने अच्छे आचरण का विशवास दिलाता हूँ।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

रणबीर कपूर

कक्षा 8 'ब


naira8534: welcome
Similar questions