पत्र Apne Vidyalaya ke pracharya ko shulk Mukti Hetu Prathna Patra likhiye Jisme Apne Parivar ki kharab Arthik (आरथिक) sthiti Vyallek ho ........
Answers
सेवा में
प्रधानाचार्य जी
दिनांक______
महोदय
सविनय निवेदन है कि मै आपके विद्यालय में दसवीं कक्षा का छात्र हूँ। मेरे पिताजी अपने छोटे से व्यवसाय द्वारा बड़ी कठिनाई से परिवार का पालन पोषण करते हैं। बढ़ती महंगाई के कारण काफी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। घर में आवश्यक वस्तुओं का अभाव रहता है। मेरे 4 भाई-बहन विभिन्न स्कूलों में पढ़ रहे है ,उनकी पढ़ाई -लिखाई आदि के खर्चे का बोझ पिताजी के सर पर लदा रहता है।
मै अपनी कक्षा का परिश्रमी छात्र हूँ और कक्षा में सदैव प्रथम आता हूँ। खेलकूद में भी मेरी अच्छी रूचि है।
अतः आपसे निवेदन है की आप मेरी विद्यालय की फीस माफ़ करने की कृपा करें जिससे मैं अध्ययन कर सकूं। मेरे अभिवावक आपके अत्यंत आभारी रहेंगे।
आपका आज्ञाकारी
चाँद
सेवा में,
राजकीय माध्यमिक कन्या विद्यालय,
महोदय जी,
सविनय निवेदन यह है कि, मैं राधा आपके विद्यालय की कक्षा 10वीं की छात्रा हूँ I मेरे पिताजी का देहांत हो चुका है और मेरी माँ अकेले हम चार भाई बहनों का पालन पोषण करती है I मेरी माता जी बेलदारी का काम करती है और बहुत मुश्किल से हमारा गुजारा हो पाता है I मैं अपनी कक्षा में पिछले 5 साल से प्रथम आ रही हूँ और मेरी रुचि पढ़ाई में बहुत है I मैं डॉक्टर बनना चाहती हूँ किंतु इस वर्ष मेरी माँ के पास मेरे शुल्क के लिए पैसे नहीं है I जिस कारण वे मुझे पढ़ाई छोड़ने के लिए बोल रही है I
अतः मैं आपसे निवेदन करती हूँ कि मेरे का इस वर्ष का शुल्क माफ कर दिया जाए ताकि मैं आगे पढ़ाई जारी रख सकूं I मैं आपकी सदा आभारी रहूंगीI
धन्यवाद
आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या I
राधा
कक्षा -दसवीं