Hindi, asked by jaswantbhardwaj2001, 7 months ago

पत्र भेजने वाले को..... कहते हैं। *​

Answers

Answered by bhatiamona
0

पत्र भेजने वाले को     कहते हैं।

पत्र भेजने वाले को प्रेषक कहते हैं।

जो पत्र भेजता है उसे प्रेषक कहते हैं।

व्याख्या :

पत्र भेजने वाला जिसे पत्र भेजता है, उसे प्राप्तकर्ता कहते हैं। पत्र लिखते समय पत्र के आरंभ में ही प्रेषक शब्द लिखकर पत्र भेजने वाले का नाम लिखा जाता है और उसके नीचे प्राप्तकर्ता शब्द लिखकर पत्र पाने वाले का नाम लिखा जाता है।

इस तरह पत्र भेजने वाला औपचारिक रूप से प्रेषक कहलाता है और पत्र प्राप्त करने वाला प्राप्तकर्ता है।

Similar questions