Hindi, asked by apurvasinha, 1 year ago

पत्र- छोटी बहन
को पुरस्कार मिलने
| पर बधाई पत्र​

Answers

Answered by siddharthnagar667
8

परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर छोटी बहन को बधाई पत्र

15/6 माल रोड़

शिमला ।

दिनांक.........

प्रिय बहन ईशा,

नमस्ते।

मुझे यह जानकर बहुत ही प्रसन्नता हुई कि आपकी दसवीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम आ गया है और आपने परीक्षा में 90% अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है।

यह आपकी मेहनत का ही फल है। इस सफलता के लिए मैं तुम्हें बहुत बहुत बधाई देता हूं। मैं शुभ कामना करता हूं कि आप भविष्य में भी इसी तरह सफलता प्राप्त करते रहें और अपने मुकाम पर पहुंच.

aapki bahan

moto

Similar questions