पत्र जो काम कर सकते हैं वह संचार का आधुनिकतम साधना नहीं कर सकते। अपने विचार स्पष्ट कीजिए
Answers
Answered by
13
Explanation:
निश्छल भावों और विचारों का आदान-प्रदान पत्रों द्वारा ही सम्भव है। पत्रलेखन दो व्यक्तियों के बीच होता है। इसके द्वारा दो हृदयों का सम्बन्ध दृढ़ होता है। अतः पत्राचार ही एक ऐसा साधन है, जो दूरस्थ व्यक्तियों को भावना की एक संगमभूमि पर ला खड़ा करता है और दोनों में आत्मीय सम्बन्ध स्थापित करता है। संचार के माध्यम से भी अधिक कार्य होते हैं परन्तु कुछ ऐसे साधन है जिनके कारण पृकृति को हानि होती है।
Similar questions