Hindi, asked by itzsehaj, 10 hours ago

पत्र जैसा संतोष फोन या एसएमएस का संदेश क्यों नहीं दे सकता?
please answer !!

Answers

Answered by samarthbhute38
0

Answer:

उत्तर:- पत्र जैसा संतोष फोन या एसएमएस का संदेश नहीं दे सकता क्योंकि फोन,एसएमएस द्वारा केवल कामकाजी बातों को संक्षिप्त रूप से व्यक्त कर सकते हैं। पत्रों द्वारा हम अपने मनोभावों को खुलकर व्यक्त कर सकते हैं। पत्रों से आत्मीयता झलकती है। इन्हें अनुसंधान का विषय भी बनाया जा सकता है।

Answered by YourHelperAdi
2

हमे पत्र जैसा संतोष फोन या एसएमएस का संदेश नही दे सकता है क्योंकि , जो इंतेजार और धैर्य लोग एक पत्र आने तक रखते थे , वे अब नही है। पहले हम पत्र लिखते थे और उसके उत्तर आने के लिए 1-2 महीने तक के लिए इंतेजार करते थे, परंतु अब हम कॉल या एसएमएस करते ही उसका उत्तर हमे उसी वक्त मिल जाता है । हम जब पत्र लिखते थे तो उसके साथ कितनी ही यादे भेजते थे, पर आजकल सभी नई नई टेक्नोलॉजी से हर रोज जुड़े है। चाहे वो अमेरिका में रह रहा कोई व्यक्ति हो , वह भारत में रह रहे किसी भी व्यक्ति से कभी भी जुड़ सकता है।

पर इन सब कारणों के बाद भी, जो संतोष पत्र में है वह नई नई टेक्नोलॉजी में कहा?

आपकी क्या राय है ?

Similar questions